Ayush Department Stopped Salary : उत्तराखंड आयुष विभाग द्वारा अपने 26 डॉक्टरों और कर्मचारियों का वेतन रोकने का मामला सामने आया है। देहरादून के सरकारी अस्पतालों में अटैचमेंट पर आए डॉक्टर्स का वेतन इसलिए रोका गया है क्योंकि आयुर्वेद विभाग में सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों की संबद्धता खत्म हो चुकी है इसके बावजूद कई डॉक्टर आयुर्वेद विश्वविद्यालय से जाने को तैयार नहीं है। ऐसे में अब स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने मूल तैनाती पर कार्यभार ग्रहण करने के बाद ही शासन से वेतन भुगतान जारी करने के निर्देश दिए है।
Ayush Department Stopped Salary : डॉक्टरों और कर्मचारियों की संबद्धता हुई खत्म
उत्तराखंड आयुर्वेद विभाग द्वारा सभी कर्मचारियों की संबद्धता 30 मई को समाप्त कर दी गई थी। जिसके बाद अटैचमेंट पर कार्यरत कर्मचारियों को अपनी मूल तैनाती पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में तैनात 26 डॉक्टरों और कर्मचारियों ने अपनी मूल तैनाती पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया।
इस पूरे मामले पर अपर सचिव राजेंद्र सिंह ने 27 जून को पत्र लिखकर अटैचमेंट पर कार्यरत कार्मिकों को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त करने के भी निर्देश दिए थे लेकिन शासन द्वारा आदेशों का अनुपालन न होने पर विभाग ने अटैचमेंट पर कार्यरत चिकित्सा अधिकारियों व कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगा दी। उधर आयुर्वेद निदेशक का कहना है कि चिकित्सकों और कर्मचारियों की मूल तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के बाद ही वेतन का भुगतान होगा।
ये भी पढ़ें : अवैध बिल्डिंग को ध्वस्त करने पहुंची प्रशासन की टीम को लौटना पड़ा बैरंग, ये है पूरा मामला