Break On Kedarnath Yatra : उत्तराखंड मेंमानसूनकी एंट्री के साथ ही कई स्थानों पर बारिश आफत बनकर बरस रही है। आलम ये है कि प्रदेश के कई जिलों में 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जगह—जगह भूस्खलन से भवन जमींदोज हो गए है तो कई जगह सड़कें बंद हैं। उधर ख़राब मौसम के चलते केदारनाथ यात्रा पर भी ब्रेक लग गया है।
Break On Kedarnath Yatra :
पहाड़ी से गिरे पत्थर में एक की मौत :
प्रदेश में मानसून की दस्तक हो चुकी है। बीते दो दिनों में हुई बारिश से आए मलबे ने कुल 138 सड़कों को बाधित कर दिया है जिनमें से 92 सड़कों को खोल दिया गया है लेकिन अभी भी 46 सड़कें बंद है। उधर बारिश के चलते जहां केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है तो सुबह बद्रीनाथ और गौरीकुंड हाईवे भी बंद हो गया है। इतना ही नहीं रूद्रप्रयाग गौरीकुंड राजमार्ग पर सोनप्रयाग में पहाड़ी से पत्थर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से एक यात्री की मौत हो गई है
Break On Kedarnath Yatra : जबकि तीन यात्री घायल हो गए है। बता दें कि गुरूवार सुबह से ही हो रही बारिश से बद्रीनाथ राजमार्ग सिरोहबगड़ और गौरीकुंड हाइवे नौला पानी में बंद हो गया है। इसके अलावा देर रात से चमोली में हो रही मूसलाधार बारिश से 12 ग्रामीण संपर्क मार्ग जगह—जगह मलबा आने से बंद पड़े है।
ये भी पढ़ें : पुलिस के हत्थे चढ़ें महंत महाकाल गिरी पर जानलेवा हमला करने वाले बदमाश, यूपी के रहने वाले है आरोपी