Stone Crushers Inspection : रामनगर में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम एवं प्रशासन की संयुक्त टीम ने कई स्टोन क्रेशरों का निरीक्षण करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले क्रेशर स्वामियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
Stone Crushers Inspection :
नियमों का उल्लंघन होने पर होगी कार्रवाई! :
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम और प्रशासन की संयुक्त टीम ने रामनगर एवं ग्रामीणों में स्थित कई स्टोन क्रेशरों का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम गौरव चटवाल, खनन विभाग के उपनिदेशक राज्यपाल लेघा, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड डॉ डीके जोशी ने संयुक्त रूप से स्टोन क्रेशरों का निरीक्षण करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले क्रेशर स्वामियों पर कार्रवाई करने की बात कही है।
Stone Crushers Inspection : इस मौके पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ डीके जोशी ने कहा कि गोपाल चंद्र वनवासी नामक व्यक्ति द्वारा एनजीटी में रामनगर के 16 स्टोन क्रेशरों की शिकायत दर्ज की गई है जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा आरोप लगाया गया है कि स्टोन क्रेशरों पर निर्धारित मानकों की जहां एक और अनदेखी की जा रही है तो वही पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है जिसको लेकर ये कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ें : सीएम धामी ने किया जिलों के प्रभारी मंत्रियों का ऐलान, किस मंत्री को मिली किस जिले की जिम्मेदारी