City Labor Department Raids : रामनगर में श्रम विभाग द्वारा बाल एवं किशोर श्रमिक को लेकर ट्रांसपोर्ट नगर में छापेमारी की कार्रवाई की गई। विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के बाद ट्रांसपोर्ट नगर में हड़कंप मच गया।
City Labor Department Raids : 35 दुकानों का किया निरीक्षण
श्रम प्रवर्तन अधिकारी दिनेश कटियार ने कहा कि छापेमारी की कार्रवाई के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित 35 दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोई भी बाल श्रमिक काम करता नहीं पाया गया। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत सभी दुकान स्वामियों से शपथ पत्र भरवाया गया कि वह अपनी दुकानों में बाल श्रमिकों को मजदूरी पर नहीं रखेंगे।
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यदि बाल श्रम का कोई भी उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ विभागीय स्तर से नियमानुसार कार्रवाई करने के साथ ही एफआईआर दर्ज की जाएगी। इस दौरान बाल श्रम रोकने के लिए दुकानों के बाद स्टिकर लगाकर लोगों को जागरूक भी किया गया।
ये भी पढ़ें : अग्निपथ विरोध के बीच सीएम धामी का पूर्व सैनिकों से सीधा संवाद, विपक्ष पर लगाए ये आरोप