Health Facilities Report In Chardham Yatra : उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा चल रही है। अब तक लाखों की संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा के दर्शन कर चुके है लेकिन यात्रा के दौरान 170 श्रद्धालुओं की मौत भी हो चुकी है। ऐसे में हैरानी की बात ये है कि चारधाम में तीर्थयात्रियों का ग्राफ बढ़ने के साथ—साथ मरने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। इतना ही नहीं मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अब तक मरने वालों की बढ़ती संख्या ने उत्तराखंड सरकार के भी हाथ—पांव फुला दिए है।
Health Facilities Report In Chardham Yatra : रिपोर्ट सौंपी
यात्रा शुरू होने के लगभग डेढ़ महीने बाद ही इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौत पर सभी हैरान है। इसके साथ ही भारत सरकार ने भी चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर संज्ञान लिया जिसके बस यात्रा में व्यवस्थाओं को संभालने के लिए केंद्रीय एजेंसियां यहां पहुंची। जहां केदारनाथ धाम की जिम्मेदारी कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के पास है।
Health Facilities Report In Chardham Yatra :
तो वहीं स्वास्थ्य विभाग की 4 सदस्य टीमों ने अपनी रिपोर्ट सौंपी है। जिसमें चारधाम यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं कितनी खस्ताहाल है इसकी पोल खुली है। दरअसल कमेटी ने 9 बिंदुओं को लेकर अपने सुझाव दिए हैं जिसमें कहा गया है कि रजिस्ट्रेशन और स्क्रीनिंग काउंटर में अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच समाजस्य नहीं है और इतना ही नहीं केवल 1 या 2% लोगों के लिए स्क्रीन की जा रही है।
ये भी पढ़ें : देश में एक बार फिर कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, बीते 24 घंटे में 13 हजार से अधिक मामले आए सामने