Agnipath Scheme Protest : भारतीय सेना में भर्ती के लिए बनाई गई अग्निपथ स्कीम को लेकर अब युवाओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अग्निपथ के विरोध में देश के कई राज्यों के युवा सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इस अग्निपथ की लपटे उत्तरप्रदेश से लेकर राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड की सड़कों पर देखने को मिल रही है। उत्तराखंड के कई जिलो से विरोध-प्रदर्शन, आगजनी और बवाल की खबरें सामने आ रही है। मैदान से लेकर पहाड़ तक युवाओं के गुस्से की आग दहक रही है।
Agnipath Scheme Protest : पिथौरागढ़ में युवाओं का विरोध प्रदर्शन
केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती के लिए शुरू किए गए TOD यानि अग्निपथ का युवाओं ने विरोध शुरू कर दिया है। पिथौरागढ़ में हजारों की तादाद में सड़कों पर उतरे युवाओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और सरकार से TOD वापस लेने की मांग की।
युवाओं का कहना है कि वे कई सालों से सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हैं ऐसे में सरकार ने पुरानी भर्ती को रद्द कर अग्निपथ योजना शुरू की है जो युवाओं के साथ सरासर अन्याय और धोखा है। युवाओं ने जल्दी ही TOD योजना वापस नहीं लेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार युवाओं के खिलाफ काम करेगी और उन्हें धोखा देगी तो वे पूरे देश भर में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
ये भी पढ़ें : वन विभाग में विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते हुए बाबू गिरफ्तार