Deepak Bali Joins BJP : उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली है। सोमवार को दीपक बाली ने अपने पद और आप की सदस्यता से इस्तीफा दिया था जिसके बाद आज उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया है।
Deepak Bali Joins BJP :
सोमवार को दिया था इस्तीफा :
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने मंगलवार को भाजपा की सदस्यता ले ली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता में दीपक बाली ने बीजेपी ज्वॉइन की। बाली का कहना है कि आप पार्टी की कार्यप्रणाली के साथ चलने में वह असहज महसूस कर रहे थे और इसी के चलते उन्होंने पार्टी छोड़ी।
Deepak Bali Joins BJP : बता दें कि कुछ साल पहले तक दीपक बाली को एक रियल स्टेट कारोबारी के तौर पर जाना जाता था और साल 2020 में उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वॉइन की थी। बाली का लगातार पार्टी में कद बढ़ता गया और कुछ माह के भीतर वह पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए। वहीं 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के कुछ महीने बाद आम आदमी पार्टी ने उन्हें उत्तराखंड का प्रदेश अध्यक्ष बनाया था।
ये भी पढ़ें : सदन में गरमाया गैरसैंण का मुद्दा, विपक्ष ने धरना देकर सरकार पर लगाए ये आरोप