RBI Gave A Shock To The People : पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे लोगों को RBI ने अब 440 वॉल्ट का बड़ा झटका दिया है। बुधवार को आबीआई ने रेपो दर में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए बैंक ग्राहकों को जोर का झटका दिया है।
रेपो रेट बढ़ने से अब बैंक होम लोन, पर्सनल लोन और कार लोन की EMI में बढ़ोतरी हो सकती है। आरबीआई गवर्नर का कहना है कि केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने सर्वसम्मति से रेपो दर में 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ाने के लिए हामी भरी है जिसके चलते अब दरें 4.90 प्रतिशत हो गई है।
RBI Gave A Shock To The People :
4 मई को भी बढ़ी थी दर :
भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक के बाद एक बार फिर रेपो दर में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। बता दें कि आरबीआई ने 5 हफ्तों में दूसरी बार रेपो रेट में बदलाव किया है। इससे पहले RBI ने 4 मई 2002 को अचानक रेपो रेट में 0.40 बेसिस प्वाइंट के इजाफे का ऐलान किया था।
RBI Gave A Shock To The People : माना जा रहा है कि आरबीआई ने ग्लोबल मार्केट में कमोडिटी की बढ़ती कीमतों और पेट्रोल—डीजल समेत अन्य ईंधन के बढ़ते दबाव की वजह से रेपो रेट में चेंजस किया है।
ये भी पढ़ें : डोईवाला तहसील में विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते हुए कानूनगो गिरफ्तार