Vidhansabha Session From June 14 : उत्तराखंड विधानसभा सत्र को लेकर सस्पेंस ख़त्म हो गया है। अब गैरसैंण की जगह देहरादून विधानसभा में 14 जून से लेकर 20 जून तक सत्र आहूत किया जाएगा।
धामी सरकार ने सत्र का स्थान और तारीख को बदलते हुए देहरादून में सत्र कराने का फैसला लिया है। पहले सरकार ने विधानसभा सत्र गैरसैंण में 7 जून से करने का निर्णय किया था लेकिन चारधाम यात्रा पर भारी संख्या में आ रहे श्रद्धालुओं की व्यवस्था का दबाव और राज्यसभा चुनाव को देखते हुए सरकार को अपने फैसले में परिवर्तन करना पड़ा है।
Vidhansabha Session From June 14 :
विधानसभा सचिव को भेजा पत्र :
Vidhansabha Session From June 14 : अगामी विधानसभा सत्र को लेकर विधायी एवं संसदीय कार्य विभाग की ओर से सचिव विधानसभा को सूचना दे दी गई है। विधानसभा सचिव को भेजे पत्र में कहा गया है कि 14 जून से 20 जून तक देहरादून विधानसभा भवन में सत्र आहूत किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले विधायी एवं संसदीय कार्य विभाग ने 7 जून से गैरसैंण विधानसभा में सत्र आहूत करने का कार्यक्रम विधानसभा सचिव को भेजा था लेकिन अब कार्यक्रम बदल दिया गया है।
ये भी पढ़ें : सीएम धामी का अलग अंदाज़, बाइक पर सवार होकर निकल पड़ें डोर टू डोर प्रचार करने