EO Disappeared When Transferred To Mountain : उत्तराखंड से आए दिन किसी न किसी अधिकारी के ट्रांसफर की ख़बरें सामने आ ही जाती है। लेकिन हद तो तब हो गई जब अधिकारी का तबादला पहाड़ होने के बाद वह गायब ही हो गए। वहीं 2 महीने के बाद भी ईओ का पता नहीं चलने के बाद अब शहरी विकास निदेशालय ने उन्हें चार्जशीट जारी कर दी है।
EO Disappeared When Transferred To Mountain : क्या है पूरा मामला
धामी सरकार ने नगर निकाय के अधिशासी अधिकारी (ईओ) अभिनव कुमार का तबादला ऊधमसिंह नगर के नगर निकाय से पिथौरागढ़ के डीडीहाट में किया था। लेकिन करीब दो माह बीत जाने के बाद भी ईओ का कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद अब शहरी विकास निदेशालय ने उन्हें चार्जशीट जारी की है। बताया जा रहा है कि अभिनव कुमार ट्रांसफर पर नहीं गए और न ही उन्होंने अपनी जगह ऊधमसिंह नगर आए ईओ को चार्ज भी नहीं दिया।
इसी कारणवश वह ईओ अपने वेतन के लिए हाईकोर्ट चले गए। HC के आदेश के बाद नए ईओ को वेतन जारी किया गया। उधर दबाव बनने के बाद अभिनव कुमार ने डीडीहाट में ज्वाइन किया लेकिन इसके बाद वह गायब हो गए। ऐसे में शहरी विकास निदेशालय की ओर से कई नोटिस जारी करने के बाद भी अभिनव कुमार का कोई जवाब नहीं आया। जिसके चलते अब निदेशालय ने उन्हें चार्जशीट जारी की है। जिसके आधार पर वह अपना पक्ष बताएंगे और इसके बाद उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जा सकती है।
ये भी पढ़ें : शाहरूख के बेटे आर्यन खान को मिली बड़ी राहत, NCB ने ड्रग्स केस में दी क्लीन चिट