Transport Department Will Protect The Students : परिवहन विभाग ने कुमाऊं मंडल के तीन जिलों के सीबीएसई बोर्ड के 278 स्कूलों के बच्चों की सुरक्षा करने का जिम्मा उठाया है। सुरक्षा करने को लेकर विभाग ने एक वेबसाइट भी तैयार की है जिसके लिए सुझाव भी मांगे गए है। इस वेबसाइट के माध्यम से अभिभावक स्कूल संबंधी शिकायत दर्ज करा सकते हैं और शिकायत मिलने पर परिवहन विभाग द्वारा स्कूल के खिलाफ कानूनी एक्शन भी लिया जाएगा।
Transport Department Will Protect The Students : बच्चों की सुरक्षा के लिए परिवहन विभाग सख़्त
प्रदेश में पहली बार स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए परिवहन विभाग कुमाऊं संभाग हल्द्वानी ने एक www.vidyarath.in नाम की वेबसाइट तैयार की है। इस वेबसाइट के के जरिए स्कूली बच्चों की निगरानी की जाएगी। कुमाऊं संभाग परिवहन विभाग ने नैनीताल, उधमसिंह नगर और चंपावत जिले के सभी सीबीएसई बोर्ड से जुड़े स्कूलों का डाटा तैयार कर लिया है और जल्द ही वेवसाइट को एक्टिव कर दिया जाएगा।
संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी संदीप सैनी का कहना है कि वेबसाइट में अभिभावक अपनी शिकायत और स्कूल संबंधित फीडबैक दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर परिवहन विभाग स्कूल के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगा।
Transport Department Will Protect The Students
ये भी पढ़ें : पीठ पर सवारी करना पड़ा इस भाजपा विधायक को भारी, विवादों में फंसने के बाद दी सफाई