Hardik Patel Resign Form Congress : गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के नेता हार्दिक पटेल ने बुधवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद कांग्रेस ने हार्दिक पटेल के इस्तीफे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाए है। कांग्रेस का कहना है कि गुजरात कांग्रेस ने एक युवा को मौका दिया था लेकिन बीजेपी को ये रास नहीं आया और उन्होंने केंद्रीय एजेंसी को लगाकर हार्दिक पटेल से कांग्रेस पार्टी का इस्तीफा दिलवा दिया।
Hardik Patel Resign Form Congress : हार्दिक ने खोला था भाजपा के खिलाफ मोर्चा—शक्ति सिंह
हार्दिक पटेल के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल का कहना है कि हार्दिक ने एक समय में भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोला था लेकिन आज हार्दिक की भाषा कुछ और ही है। उन्होंने कहा कि गुजरात में भाजपा की सत्ता डगमगा रही है इसलिए बीजेपी ने कांग्रेस के लोगों को तोड़ने की कवायद शुरू कर दी है।
Hardik Patel Resign Form Congress : शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि हार्दिक पटेल ने अपने इस्तीफे में जिस भाषा का उपयोग किया है वे भाजपा द्वारा लिखे गए लाइन और शब्द है। उन्होंने कहा कि जिस हार्दिक के ऊपर भाजपा पहले राज्य द्रोह का मामला लगाती थी लेकिन अब हार्दिक को बचाने में लगी है। बता दें कि हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है जिसके बाद अब कयास लगाए जा रहे है कि हार्दिक बीजेपी जवॉइन कर सकते है।
ये भी पढ़ें : मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर विपक्ष ने साधा निशाना, कहा—आज भी खाली हैं देश की जनता के हाथ