CM Dhami Inspection In RTO Dun : देहरादून से बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां औचक निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आरटीओ दिनेश पठोई को सस्पेंड कर दिया है। इस मौके पर आरटीओ ऑफिस से 80 कर्मचारी और अफसर गायब दिखें। वहीं सीएम धामी के एक्शन के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है।
CM Dhami Inspection In RTO Dun :
निरीक्षण के दौरान 80 कर्मचारी दिखें गायब :
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह देहरादून के RTO ऑफिस पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम धामी ने पिछले लंबे समय से देहरादून आरटीओ की मिल रही शिकायतों का मौके पर औचक निरीक्षण कर दोषी पाए जाने के बाद आरटीओ दिनेश पठोई को सस्पेंड कर दिया है।
CM Dhami Inspection In RTO Dun : इन सबके बीच चौंकाने वाली बात ये सामने आई कि उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा के पीक सीजन में आरटीओ के औचक निरीक्षण के दौरान आरटीओ के 80 अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए जिसके बाद सीएम धामी का पारा चढ़ गया और उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए आरटीओ दिनेश पठोई को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही सीएम ने अनुपस्थित 80 कर्मचारियों और अफसरों का 1 महीने का वेतन रोकने के निर्देश भी दे दिए है।
ये भी पढ़ें : चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा को लेकर विधानसभा अध्यक्ष का बयान, कही ये बड़ी बात