
Mumbai: धर्मेंद्र के निधन की खबरों का हेमा मालिनी ने किया खंडन, जताई नाराजगी
Mumbai: बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले मशहूर दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र पिछले काफी समय से ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। कई जगह उनके निधन की खबरें आ गईं, मगर ईशा देओल और हेमा मालिनी ने इस बात पर नाराजगी जताई है। हेमा मालिनी ने पोस्ट करते हुए जानकारी दी है कि उनकी सेहत में सुधार हैं और इस तरह की खबरें अपमानजनक हैं। वहीं बेटी ईशा देओल ने भी पोस्ट करके जानकारी दी है कि धर्मेंद्र की हालत स्थिर है।
ब्रीच कैंडी अस्पताल की सिक्योरिटी हुई टाइट
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल के बाहर सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है।

हेमा मालिनी ने किया पोस्ट
धर्मेंद्र की वाइफ और दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, “जो हो रहा है वह माफ करने लायक नहीं है। ज़िम्मेदार चैनल एक ऐसे इंसान के बारे में झूठी खबरें कैसे फैला सकते हैं, जो इलाज का जवाब दे रहा है और ठीक हो रहा है? यह बहुत ही अपमानजनक और गैर-ज़िम्मेदाराना है। कृपया परिवार और उनकी प्राइवेसी की ज़रूरत का सम्मान करें।”











