
Haldwani: छोटे मंझले ब्यापारियों को मार्केट उपलब्ध कराने के लिहाज़ से जिला उद्योग केंद्रीय हल्द्वानी की तरफ से बायर -सेलर मीट का आयोजन हुआ, इस मीटिंग में कई लघु उद्धमी और NGO ने हिस्सा लिया, स्थानीय उत्पादों को कैसे बढ़ावा मिले, स्थानीय उत्पादों की मार्किट कैसे बढे इसको लेकर इस मीट में चर्चा हुई, इस कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों ने अपने स्टॉल लगाये, इस दौरान उत्पादकों ने कहा की स्थानीय उत्पादों को आगे बढ़ाने और बिजनेस को कैसे आगे बढ़ाएं।
महिला उद्यमिता परिषद की अध्यक्ष रेनू अधिकारी ने “लोकल फॉर वोकल” पर जोर दिया, उन्होंने कहा की सभी NGO को बढ़ावा मिले, स्थानीय उत्पादों को मार्केट मिले इसी लक्ष्य के साथ आगे बढ़ने का लक्ष्य है, CDO नैनीताल अनामिका सिंह ने कहा की नैनीताल और हल्द्वानी में 2 जगह हाट बाज़ार बनाने की रूप रेखा तैयार की जा रही है जिससे स्थानीय उत्पादकों को बाहर भटकना ना पड़े।












