Ramngar: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर उत्तर भारत के प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर परिसर में लगने वाले ऐतिहासिक मेले का मंगलवार की शाम विधिवत शुभारंभ किया गया।
रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ ध्रुव मर्तोलिया, रामनगर विधायक प्रतिनिधि जगमोहन सिंह बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख मंजू नेगी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने संयुक्त रूप से मेले का शुभारंभ किया।
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख मंजू ने कहा कि आस्था के प्रतीक गर्जिया मंदिर में आने वाले सभी भक्तों को मनोकामना पूरी होती है। मंदिर समिति ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से यातायात नियमों का पालन करते हुए नदी में सुरक्षित रूप से स्नान करने की अपील की है। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी, मुख्य पुजारी दिनेश शास्त्री, भाजपा मण्डल अध्यक्ष भूपेंद्र खाती सहित मन्दिर समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्यों सहित कई लोग मौजूद रहे।











