Woman Electrocuted To Death : नई दिल्ली में हादसे हो गया जहां रेलवे स्टेशन परिसर में बिजली का करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई है। रेलवे और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
Woman Electrocuted To Death : परिजनों में आक्रोश
दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर में बिजली का करंट लगने से महिला की मौत के बाद से परिजनों में आक्रोश है। महिला का नाम साक्षी आहूजा है जो अपने पति और परिवार के साथ छुट्टियां मनाने जा रही थी। साक्षी के पिता ने हादसे के लिए रेलवे को जिम्मेदार कहा है।
उन्होंने कहा कि हादसे में साक्षी आहूजा की जान चली गई और उसके दोनों बच्चों की जान बाल-बाल बची है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नई दिल्ली स्टेशन परिसर में कुछ और ऐसे प्वाइंट हैं जहां पर ऐसे हादसे का खतरा है।
ये भी पढ़ें : मित्र पुलिस ने चोर को दी तालिबानी सजा, कॉन्स्टेबल लाइन हाजिर