PMO Took Cognizance Of Chardham : चारधाम यात्रा को शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए है ऐसे में महज 8 दिन में हुई 22 श्रद्धालुओं की मौत ने उत्तराखंड सरकार और स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों को लेकर पोल खोल दी है। वहीं अब इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। उधर मंगलवार शाम स्वास्थ्य सचिव ने पीएमओ को जवाब भेज दिया है।
PMO Took Cognizance Of Chardham :
किन श्रद्धालुओं ने तोड़ा दम :
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का आगाज़ होने के साथ ही श्रद्धालुओं की मौत की ख़बरें भी सामने आ रही है। यात्रा के दौरान जिन श्रद्धालुओं की मौत हुई है उसमें से अधिकांश हार्ट अटैक से तो कुछ अन्य बीमारियों के चलते हुई है। जबकि केदारनाथ में एक श्रद्धालु की मौत पैदल मार्ग पर पैर फिसलकर खाई में गिरने से हुई है। वहीं केदारनाथ धाम में तैनात डॉक्टर प्रदीप भारद्वाज का कहना है कि अगर यात्रा के दौरान श्रद्धालु कुछ बातों का ध्यान रखते हैं तो वे इस तरह के खतरों से बच सकते हैं और आसानी से अपनी यात्रा को सफलापूर्वक पूरी कर सकते हैं।
क्यों बिगड़ रही हैं श्रद्धालुओं की तबीयत :
PMO Took Cognizance Of Chardham : केदारनाथ धाम में तबीयत बिगड़ने का मुख्य कारण है कि पर्याप्त गर्म कपड़ों का उपयोग नहीं करना, बिना डाक्टरी सलाह के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ट्रेकिंग करना, पैदल मार्ग पर जंक फूड का सेवन करना, दिल की धड़कन तेज होने के बावजूद भी चलते रहना। जबकि बात करें केदारनाथ धाम की तो यहां सांस लेने के लिए 87 फीसदी ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है ऐसे में यहां मात्र 57 फीसदी ऑक्सीजन है जिसके कारण बेहोश होना, हार्ट अटैक, बेचैनी होना जैसी घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है।
मौत के बाद हरकत में आई सरकार :
PMO Took Cognizance Of Chardham : चारधाम यात्रा में अब तक हुई तीर्थयात्रियों की मौत के बाद सरकार भी हरकत में आ गई है। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है। सरकार द्वारा लगातार लोगों के रहने, खाने और स्वास्थ्य की व्यवस्था बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि अब बिना पंजीकरण आने वाले यात्रियों को चारधाम में एंट्री नहीं दी जा रही है। सरकार ने श्रद्धालुओं की संख्या सीमित कर दी है ताकि आने वाले समय में व्यवस्थाएं खराब न हो।
ये भी पढ़ें : उपचुनाव को लेकर BJP की तैयारी, सीएम धामी के लिए वोट मांगेंगे ये 40 खिलाड़ी