Tejashwi Yadav On Bhagalpur Bridge : बिहार के भागलपुर में हुए पुल हादसे में बिहार सरकार ने सख्त रवैया अख्तियार किया है। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पुल का निर्माण करने वाली कंपनी पर कार्रवाई करने के आदेश दिए है।
Tejashwi Yadav On Bhagalpur Bridge : पुल टूटकर नदी में गिरा
भागलपुर में सुल्तानगंज के पास रविवार को एक भयानक हादसा हो गया। गंगा नदी पर बन रहा पुल टूटकर नदी में गिर गया। हादसे के बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कंपनी पर सख्त रवैया अख्तियार करते हुए कहा है कि पुल का निर्माण करने वाली कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि निर्माण कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। बता दें कि पहले भी साल 2022 के अप्रैल महीने में पुल का सुपरस्ट्रक्चर सेगमेंट टूट कर गिरने से हादसा हुआ था।
ये भी पढ़ें : पूर्व रेल मंत्री का बयान, काला चश्मा पहनकर ममता बनर्जी को सब कुछ काला नजर आता है