Statement Of Minister Dhan Singh Rawat : स्कूलों में शिक्षकों के पड़े खाली पदों को लेकर शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत का कहना है कि प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों को 100 दिन में 100 प्रतिशत भर दिया जाएगा। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेजों में 339 पदों पर स्थायी तौर पर असिस्टेंट प्रोफेसर भी नियुक्त किए जाएंगे।
Statement Of Minister Dhan Singh Rawat :
100 प्रतिशत भरें जाएंगे पद—धन सिंह :
मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने काठगोदाम सर्किट हाउस में नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों के शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोक सेवा आयोग से होने वाली भर्ती के बाद शिक्षा विभाग में बचे प्रवक्ता पदों पर अतिथि शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे।
Statement Of Minister Dhan Singh Rawat : उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की बैठक में अधिकारियों से केंद्रीय विद्यालय का स्थानांतरण एक्ट अपनाने व ग्रीष्मकालीन अवकाश की छुट्टियां 15 दिन कम करने पर भी सुझाव मांगे गए है। इस मौके पर मंत्री ने ओड़ीसा का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां पर ग्रीष्मकालीन अवकाश समाप्त कर दिया है
ये भी पढ़ें : ट्रोलर्स के निशानें पर एक बार फिर इब्राहिम और पलक तिवारी, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान