Rjd Compares Parliament With Coffin : नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सियासी बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने नए संसद भवन की तुलना ताबूत से की है। आरजेडी ने नए संसद और ताबूत की फोटो एक साथ ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा कि यह क्या है।
Rjd Compares Parliament With Coffin : जेडीयू ने कहा तानाशाही
लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने नए संसद भवन की तुलना ताबूत से करते हुए ट्वीट किया है। जिसमें आरजेडी ने नए संसद और ताबूत की फोटो एक साथ ट्वीट कर कैप्शन में लिखा है कि यह क्या है। जेडीयू ने भी नए संसद के उद्घाटन पर निशाना साधते हुए इसे तानाशाही बताया है।
बता दें की 20 विपक्षी दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है। विपक्षी दलों का कहना है कि इतिहास बदलने वाली बीजेपी सरकार एक दिन खुद ही बदल जाएगी।
ये भी पढ़ें : मोदी सरकार के कार्यकाल के 9 साल पूरे, कांग्रेस ने पूछे नौ सवाल