Clash Between Two Sides : लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के नगीना कॉलोनी में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में एक पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
Clash Between Two Sides : घर में घुसकर मारपीट
नगीना कॉलोनी में देर रात पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों की मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और दो की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है जबकि पीडित पुलिस से दूसरे पक्ष पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
श्रमिक बस्ती नगीना कॉलोनी निवासी का आरोप है कि अपने परिवार के साथ घर पर बैठा हुआ था कि इस दौरान कॉलोनी के कुछ लोग लाठी-डंडे व हत्यारों के साथ गाली गलौज करने लगे और मारपीट शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : डीके शिवकुमार का बयान, वह जिम्मेदार व्यक्ति है नहीं देंगे कभी धोखा