
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राज्य की धामी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर एक बड़ा और मजेदार बयान दिया है… राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर ज़ब मंत्री गणेश जोशी से पत्रकारों ने कैबिनेट विस्तार पर सवाल पूछा तो पहले वो इससे बचते नज़र आए,लेकिन फिर पूछने पर बोल गए कि कम मंत्रियों के कारण कुछ खाली-खाली सा लगता है…लेकिन विस्तार कब होगा इस सवाल को वो मुख्यमंत्री पर डालकर टाल गए…बोले छोटे ब्यक्ति से बड़ा सवाल कर दिया हैं, हकीकत यही हैं की…. पड़ोस में पडोसी नही होगा तो खाली ही लगेगा,










